टैली का जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर 10 लाख बार डाउनलोड किया गया

By Shobhna Jain | Posted on 6th Jul 2017 | देश
altimg
बेंगलुरू, 6 जुलाई )। भारत की अग्रणी सॉफ्टवेर कंपनी-टैली सॉल्यूशंस ने गुरुवार को कहा कि इसके जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर-टैली.ईआरपी 9 रिलीज 6 को 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस सॉफ्टवेयर को 26 जून को लांच किया गया था। टैली के लिए खुशी मनाने का एक और कारण है। कंपनी ने टैली.ईआरपी. वर्जन के 10 लाख ऐक्टीवेशन पूरे कर लिए हैं। उल्लेखनीय है कि इसे वर्ष 2009 में लांच किया गया था। टैली के पास 11 लाख से अधिक पंजीकृत ग्राहक हैं और अन्य 40 लाख अनलाइसेंस्ड उपयोक्ता हैं। इस अवसर पर टैली सॉल्यूशंस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तेजस गोएनका ने कहा, "हमारे जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर को लेकर मिले प्रतिसाद को देखकर हम वाकई में रोमांचित हैं। हमारी 3 दशक की यात्रा में डाउनलोड्स को मिला आकर्षण बेमिसाल है। हम अगले कुछ महीनों में इसी अनुपात में डाउनलोड जारी रहने की आशा करते हैं और सभी स्तरों पर हम इसका दायरा बढ़ा रहे हैं, ताकि उपयोक्ताओं को पर्याप्त रूप से सेवायें दी जा सकें। कंपनी ने अपने 28,000 से अधिक पार्टनरों के सु²ढ़ अखिल भारतीय नेटवर्क के सहयोग से पूरे देश में जीएसटी पर 5000 से अधिक सत्र आयोजित किये हैं। इस दिशा में टैली ने सीएआइटी, एफएआइडीए, एसोचैम, सीआइआइ, जैसे संघों एवं प्रधान कंपनियों के साथ गठबंधन भी किया है और अभी तक 2 लाख से अधिक व्यवसायों से संपर्क कर चुका है।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024
Today in History
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आज का दिन :

Posted on 8th Dec 2017

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india