मुंबई/नई दिल्ली,११ अक्टूबर(सुनीलकुमार/वीएनआई) क्या आप जानते है कि महानायक अमिताभ बच्चन का नाम उनके माता पिता ने 'इंकलाब' रखा था जिसे मशहूर कवि सुमित्रानंदनपंत जी ने बदल कर 'अमिताभ' कर दिया था और इसी नाम अमिताभ ने दुनिया मे धूम मचा दी है.अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन पंत जी के प्रगाढ मित्र थे.महानायक ्का आज जन्मदिन है. अमिताभ आज 74 साल के हो गये.
महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके पिता हरिवंशराय बच्चन मानते थे कि अमिताभ के रूप में उनके पिता ने दोबारा जन्म लिया है. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने ब्लॉग पर अपने जन्म का किस्सा साझा किया. उन्होंने लिखा-
' 74 साल पहले आज के दिन, लगभग इसी समय मेरे दादाजी मेरे पिता के सपने में आए. उन्होंने उनसे कहा, 'उठो, तुम्हारे घर बेटा होने वाला है.' मेरे पिता अचानक उठे और उन्होंने पाया कि मेरी गर्भवती मां बिस्तर पर नहीं हैं. उनके प्रसव को काफी दिन बाकी थे. वह वॉशरूम में थीं और वहीं उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जो मैं था!
इसके बाद पता नहीं क्यों मेरे पिता समझते थे कि मेरे रूप में उनके पिता ने दोबारा जन्म लिया है. मुझे नहीं पता कि मैं सचमुच अपने दादाजी की परछाई हूं या नहीं लेकिन मैंने कोशिश में कोई कमी नहीं की. ईश्वर की कृपा और बड़ों का आशीर्वाद और स्नेह हमेशा मेरे साथ रहा, इसके लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा. लोगों का जितना प्यार और सहयोग मुझे मिला उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती.
मैं कह नहीं सकता कि मैंने ऐसा क्या किया जिसकी बदौलत मुझे इतना कुछ मिला. लेकिन यह जरूर कह सकता हूं कि जो कुछ मैंने किया, जो कर रहा हूं और आगे जो भी करूंगा इसके लिए मैं हमेशा ध्यान रखूंगा कि वह मेरे शुभचिंतकों, अनुशासन, मेरी परवरिश और ईश्वर के आशिर्वाद से ही संभव हो पाया.
मैं जानता हूं कि जो कुछ मुझे मिल रहा है मैं उसके लायक नहीं हूं. और यह भी जानता हूं कि यह सब एक दिन खत्म हो जाएगा. लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में मेरा हाथ पकड़कर मुझे सही रास्ता दिखाने वालों के प्रति मेरी कृतज्ञता कभी समाप्त नहीं होगी.
मेरे प्रति आपका प्यार जो आप अक्सर जाहिर करते हैं वह इस बात का सबूत है कि एक अदृश्य शक्ति है जिसे मैं महसूस करता हूं लेकिन उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता है.
इसलिए चलो शांत रहते हैं. शांति इस बात की भी कि कल मेरे जीवन में क्या होगा...'
प्यार के साथ
अमिताभ बच्चन
११ अक्टूबर, १०४२, ११ अक्टूबर मे जन्मे पिछले ४७ वर्षो से फिल्मो के बेतज बदशह बने हुए है आज ट्वीटर पर #जन्मदिन मुबारक शहंशाह ट्रैड कर रहा है.एक के बाद एक उन्होंने कई ऐसी फिल्में की है जिसकी छाप दर्शकों के दिलों में है. अमिताभ से कम उम्र के कुछ लोग तो काम से सन्यास ले चुके है. कई लोग ऐसे हैं जो बिस्तर से उठकर खड़े नहीं हो सकते लेकिन महानायक का लगाव काम के प्रति इतना है कि उन्होंने इस उम्र में भी कई ऐसी भूमिकाएं नभायी है जो हैरान कर देती है. बच्चन हर बार अपने जन्मदिन पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने घर से बाहर आते हैं. इस उम्र में भी उनके काम करने की ललक और भूमिकाओं को दमदार तरीके से निभाने की चाह नहीं गयी. इस साल अमिताभ की पिंक जैसी अनेक कई ऐसी फिल्में है जिन्होंने अच्छा कारोबार किया है. वे राष्ट्रीय पुरस्कारो, पद्म विभूषण, पदम भूषण और पद्म श्री से सम्मानित हो चुके है अमिताभ बच्चन के नाम सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड ्का रिकार्ड है.
बच्चन हर बार अपने जन्मदिन पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने घर से बाहर आते हैं. आज भी उन्होने अपने निवास के बाहर एकत्रित शुभचिंतको की शुभकामनाये स्वीकार कीमहानायक अमिताभ बच्चन को देश विदेश से उनके दर्शकों के अलावा कई तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोविंग न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी है. हिंदी गाने अमिताभ के कारण ज्यादा लोकप्रिय हुए. एक घटना बेहद लोकप्रिय हुई थी. एक भारतीय ने साइकिल से दुनिया की सैर करने की ठानी. उसे अरब में कुछ डाकुओ ने अगवा कर लिया. जब उन्हें पता चला कि युवक भारतीय है तो उन्होंने पहले अमिताभ बच्चन का नाम लिया फिर उनकी फिल्म का एक गाना भी सुनाया और सारा सामान वापस लेकर जाने दियाइस ब्लॉग के अलावा उन्होंने फेसबुक पर भी अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए पोस्ट किया, 'मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं और प्यार देने वालों का आभार. उन सभी को नमस्कार जिन्होंने मेरा साथ दिया. अनेक अनेक धन्यवाद..वी एन आई