अमृतसर, 21 फरवरी (वीएनआई)| भारत दौरे पर आये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कनाडा और पंजाब के बीच मजबूत संबंधों पर चर्चा की। कनाडा में बड़ी संख्या में पंजाबी समुदाय के लोग बसे हैं।
सोमवार शाम तक ट्रूडो और अमरिंदर सिंह की मुलाकात को लेकर अनिश्चितता रही। लेकिन यह मुलाकात हुई और मुख्यमंत्री अमरिंदर और कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन की भी मुलाकात हुई। सज्जन का जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था और वह किसी पश्चिमी देश में रक्षा मंत्री बनने वाले पहले सिख हैं।अप्रैल 2017 में सज्जन के पंजाब दौरे के दौरान अमरिंदर ने उनसे मिलने से मना कर दिया था और उन्हें तथा पंजाब मूल के अन्य मंत्रियों को 'खालिस्तानी समर्थक' कहा था।
आज दोनों नेताओं ने न केवल मुलाकात की बल्कि हाथ मिलाया और वे एक दूसरे को देखकर मुस्कराए भी। सिखों के पवित्र शहर अमृतसर में ट्रूडो और उनकी पत्नी तथा बच्चों के चार घंटों के दौरे के दौरान अमरिंदर सरकार ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया। ट्रूडो मुम्बई से आज सुबह यहां पहुंचे। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
No comments found. Be a first comment here!