मुंबई, 24 जून । आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार के सिलसिले में अहमदाबाद जाकर सभी असली सेजल से मुलाकात कर चुके हैरी उर्फ शाहरुख खान के मुंबई स्थित घर 'मन्नत' के बाहर देशभर से आईं सेजल की लंबी कतार लग गई।
लड़कियों को शाहरुख की सेजल से मिलने की बात की भनक लगी, वैसे ही सभी सेजल उनसे मिलने के लिए बेताब हो गईं।
मन्नत के सिक्योरिटी चीफ के मुताबिक, अब तक तकरीबन 400 सेजल, शाहरुख से मिलने के लिए मन्नत के बहार पहुंचीं।--आईएएनएस