नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र बाद कांग्रेस ने 15 लाख रु देने के वादे पर निशाना साधा है, वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कभी नहीं कहा कि लोगों के बैंक खाते में 15 लाख आएंगे।
भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कभी ये वादा नहीं किया था कि लोगों के बैंक खाते में 15 लाख आएंगे। उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं कहा कि 15 लाख रु लोगों के बैंक खाते में जमा कराएंगे, हमने कहा था कि कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और ये कार्रवाई की जा रही है। हमारी सरकार ने ही एसआईटी का गठन किया। वहीं प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि जो जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं वह स्वतंत्र हैं। आचार संहिता उनपर लागू नहीं होती है। गौरतलब है भाजपा ने बीते सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया था। इसको लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा कहा था कि भाजपा ने पहले के किए गए वादों के बारे में बात नहीं की। लोगों को 15 लाख रु देने के वादे का क्या हुआ?
No comments found. Be a first comment here!