नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पलूशन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऑड-ईवन स्कीम प्रदूषण से निपटने का स्थायी समाधान नहीं है। वहीं अदालत ने केंद्र सरकार से एयर फ्यूरीफायर लगाने का रोडमैप मांगा है।
सर्वोच्च अदालत ने अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या ऑड-ईवन से दिल्ली को प्रदूषण से कोई राहत मिली है? वहीं दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि ऑड-ईवन के कारण दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 5-15 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार ने कहा कि अगर इस स्कीम में किसी को कोई छूट न दी जाए तो और बेहतर परिणाम हो सकते हैं। दिल्ली सरकार ने साथ ही दोहराया कि प्रदूषण का मुख्य कारण पराली जलाना है।
No comments found. Be a first comment here!