मुंबई, 16 जून ऑस्कर विजेता संगीतकार व गायक ए.आर.रहमान का कहना है कि 25 सालों के उनके संगीत जगत के सफर को दर्शाने वाला उनका 'येस्टर्डे, टुडे, टुमॉरो' टूर उन यादों के बारे में हैं, जिनका इतने सालों में वह हिस्सा रहे हैं।
साल 2010 में पद्म भूषण से नवाजे गए रहमान ने दो ऑस्कर पुरस्कार जीता है। उन्होंने दो ग्रैमी अवार्ड, एक बाफ्टा अवार्ड और एक गोल्डन ग्लोब, चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर अवार्ड और 15 दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवार्ड जीता है।
उनका यह टूर लंदन के वेम्बले में आठ जुलाई से शुरू होगा, जिसमें फिल्म 'रोजा' के संगीत से लेकर 'काटरु वेलियीदाई' तक के सफर को पेश किया जाएगा।
रहमान ने अपने बयान में कहा, "ये पिछले 25 साल वास्तव में यादगार और अद्भुत रहे हैं। यह टूर संगीत और यादों के बारे में हैं। मैं परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का प्यार व समर्थन पाने के मामले में बहुत सौभाग्यशाली रहा हूं, जो मुझे हर दिन प्रेरित करता है।"
'येस्टर्डे, टुडे, टुमॉरो' टूर में बेनी दयाल, नीति मोहन, हरिचरण, जोनिता गांधी, रंजीत बरोट और जावेद अली जैसी संगीत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।
टूर का आयोजन हमसिनी एंटरटेनमेंट (ब्रिटेन) और ह्यूबॉक्स एंटरटेनमेंट (इंडिया) द्वारा किया जा रहा है।--आईएएनएस