नई दिल्ली, 14 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है।
लोक जनशक्ति पार्टी ने पहली लिस्ट में 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने जिन 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें सदर बाजार विधानसभा सीट से राजीव कुमार शर्मा, मुस्तफाबाद से अनील कुमार गुप्ता, मोतीनगर से महेश दूबे, नरेला (सुरक्षित) से अमरेश कुमार, देवली से सुनील तंवर, मादीपुर से पूनम राणा को टिकट दिया गया है। अजीत कुमार को किराणी, कमलदेव राय को त्रिनगर, शिवेंद्र मिश्रा को शालीमार बाग, शंकर मिश्रा को वजीरपुर, सुमित्रा पासवान को मटियाला महल, अरविंद कुमार झा को संगम विहार, राम कुमार लांबा को नजफगढ़, रतन कुमार शर्मा को उत्तमनगर और नमह को लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है लोजपा एनडीए की सहयोगी है, बिहार में जदयू और भाजपा के साथ सरकार में है और केंद्र में लोजपा के रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं दिल्ली चुनाव में लोजपा ने भाजपा से अलग होकर लड़ने का फैसला किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज 14 जनवरी से शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है।
No comments found. Be a first comment here!