वाशिंगटन,13 मई( अनुपमाजैन/वीएनआई)अमेरिका में रहनेवाले और वहा से कमा कर भारत मे अपने घरों को पैसे भेजने वाले भारतीयों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि उन्हें भारत में कार्यस्थलों की तुलना में यहां काम करना कम तनावपूर्ण लगता है, पैसा भी अच्छा मिलता है लेकिन इनमे से अधिकतर का मानना है कि वे सेवा निवृति के बाद भारत वापस लौटना चाहते है.अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर कंपनी ट्रांसफास्ट द्वारा लगभग 500 लोगों पर कराये गये एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है. इनमे से 83 प्रतिशत का यह मानना है कि अपने देश के मुकाबले यहा उन्हे आगे बढने के लिये ज्यादा अवसर उपलब्ध है
इस सर्वेक्षण के अनुसार काफी भारतीयो का यह भी मानना है कि यहां अपनी नौकरी के लिहाज से ज्यादा पढ़े-लिखे तथा कुशल हैं.सर्वेक्षण मे 64 फीसदी लोगों ने कहा कि यहा काम करने के लिये उन्होने जितनी आमदनी की कल्पना की थी वे अपनी अपेक्षा के अनुरूप कमाते हैं.61 फीसदी लोगों ने यह भी कहा है कि वे उस आय के लिए उम्मीद से ज्यादा समय तक काम करते हैं
सर्वेक्षण मे शामिल 83 फीसदी लोगों का मानना है कि उनके पास अमेरिका में अपनी नौकरी के लिए जरूरत से ज्यादा कौशल है. उनमेसे 62 फीसदी लोगों ने यहां अपने कार्यस्थल को भारत के कार्यस्थल की तुलना में कम तनावपूर्ण बताया.
सर्वेक्षण में भाग लेने वाले सिर्फ 39 प्रतिशत लोगों ने यह भी कहा कि वे उम्मीद से कम काम करते हैं. फिर भी एक बड़ा तबका (83 प्रतिशत) इस बात पर सहमत है कि उनकी नौकरी भारत की तुलना में आगे बढ़ने के ज्यादा अवसर देती है.वी एन आई