नई दिल्ली, 24 फरवरी, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे पर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों का नया अध्याय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में ट्रंप और मेलानिया का स्वागत करते हुए कहा, ये धरती गुजरात की है लेकिन आपके स्वागत के लिए जोश पूर हिन्दुस्तान का है। राष्ट्रपति ट्रंप का अपने परिवार के साथ यहां आना भारत-अमेरिका रिश्तों को एक परिवार जैसी मिठास और घनिष्ठता की पहचान दे रहा है। उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका में एक लैंड ऑफ फ्री है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का गौरव है। मोदी ने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा अमेरिका और भारत के लोगों के विकास का नया दस्तावेज बनेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे मेलानिया का स्वागत करते हुए कहा कि आपका यहां होना सम्मान की बात है। अमेरिकी समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो कमाल का है। उन्होंने कहा, आप कहती हैं, बी बेस्ट.आप अनुभव करें आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है। गौरतलब है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम पहुंचे। इसके बाद उनका मोटेरा स्टेडियम में पहुंचे।
No comments found. Be a first comment here!