नई दिल्ली, 10 जुलाई )। अपने नए पॉप सिंगल 'आइंदा' पर काम कर रहे गायक-गीतकार आर्को प्रावो मुखर्जी ने कहा कि संगीतकार और लेखक भारत में सबसे उपेक्षित लोग होते हैं।
आर्को ने मुंबई से आईएएनएस से कहा, "यहां लोग संगीतकारों व गीतकारों को नहीं जानते हैं और उनका प्रचार भी ठीक से नहीं होता है। जबकि, पश्चिम में संगीतकार सबसे बड़े लोग होते हैं। पहले जब इंडी पॉप का दौर था जब हर कोई जानता था कि यह गाना किसका है। लेकिन, फिल्मों में पूरा ध्यान केवल अभिनेताओं-अभिनेत्रियों पर डाल दिया जाता है और लेखक अधिकतर उपेक्षित कर दिए जाते हैं।"
अपने नए सिंगल पर बात करते हुए आर्को ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं गैर-फिल्मी गीत कर रहा हूं। अभी तक मैंने केवल फिल्मी गीत और कुछ रीमिक्स किए हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं इस गाने पर काम करते हुए बहुत खुश हूं। यह मुंबई और लॉस एंजेलिस में रिकॉर्ड किया गया है।"
आर्को ने 'यारियां', 'कपूर एंड सन्स', 'हेट स्टोरी-2' सहित कई फिल्मों के लिए आवाज व गीत-संगीत दिया है।--आईएएनएस