नई दिल्ली 14 दिसंबर (वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा और द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित हालिया घटनाक्रम के बारे में सोमवार को संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी। सुषमा पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान पर आयोजित सम्मेलन 'हार्ट ऑफ़ एशिया' में भाग लेकर लौटीं हैं
गौरतलब है कि सुषमा ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान नौ दिसंबर को पाकिस्तान के साथ 2008 के बाद से रुकी हुई बातचीत को दोबारा शुरू करने की बात की थी. बातचीत में सीमा सुरक्षा, शांति और जम्मू कश्मीर के मुद्दे को शामिल करने की बात कही गई थी.
सुषमा स्वराज ने कल ट्वीट किया, 'मैं अपनी हाल ही की इस्लामाबाद यात्रा के संबंध में कल राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में दो बजे एक बयान दूंगी।'
संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सुषमा अपनी दो दिवसीय हालिया इस्लामाबाद यात्रा और भारत तथा पाकिस्तान के बीच के संबंधों से संबंधित घटनाक्रम के बारे में शीतकालीन सत्र के अगले हफ्ते संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी।
बयान में यह भी कहा गया है कि यह अगले सप्ताह के लिए प्रमुख कार्यों में से एक होगा।