नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आज 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अब उसके चलन को बंद करने का निर्णय लिया हो। हालांकि वो अभी लीगल टेंडर बना रहेगा।
आरबीआई ने इसको लेकर बैंकों को एक एडवाइजरी भी जारी करते हुए कहा कि सभी बैंकों को सलाह दी जाती कि वे 2000 के नोट किसी को ना दें। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। वहीं जनता में अफरा-तफरी ना मचे, इसके लिए आरबीआई ने साफ किया कि अभी 2000 का नोट भारत की वैध मुद्रा है। जिसके पास ये नोट हैं, वो 30 सितंबर तक बैंकों में जमा कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!