नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) देश के शेयर बाजार में आज लोकसभा चुनावो के रुझानों से तेजी से हलचल देखने को मिल रही है, बाजार के अनुमान से ठीक उलट संभावित नतीजों के चलते बाजार की तेज बिकवाली में निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.
सेंसेक्स 1700 अंक नीचे फिसलकर 74,750 के पास ट्रेड कर रहा है, जोकि इंट्राडे में 73660 के नीचे भी फिसल गया था. निफ्टी भी 540 अंक नीचे 22,723 पर आ गया है. इंट्राडे में इंडेक्स 22,389 तक फिसला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स 3-4% नीचे ट्रेड कर रहे. बाजार की चौतरफा बिकवाली में सरकारी बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल, रियल्टी सेक्टर सबसे आगे हुए. निफ्टी में अडानी एंटरप्राइसेज और अडानी पोर्ट्स 6-7% तक टूट गए हैं.
गौरतलब है बाजार की कमजोरी की वजह लोकसभा रुझानों में NDA को मिल रही INDI अलायंस की टक्कर है, जिसमें दोनों गठबंधन को फिलहाल बहुमत नहीं मिला है.
No comments found. Be a first comment here!