इस्लामाबाद, 12 सितम्बर, (वीएनआई) पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने आज राजनयिक पहुंच देने से इनकार कर दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी बार राजनयिक मदद कुलभूषण जाधव को नहीं दी जाएगी। वहीँ इसी साल अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के बाद जाधव को पहली बार राजनयिक पहुंच दी गई थी। गौरतलब है कि इसी महीने की 2 तारीख को भारतीय नागरिक जाधव से पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक गौरव आहलूवालिया ने अज्ञात जगह पर मुलाकात की थी।
No comments found. Be a first comment here!