नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में पुरुष और महिला टीमों को मैच के दौरान 'कॉनकस्ड प्लेयर' को रिप्लेस करने की अनुमति दे दी है।
आईसीसी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस नियम को गवर्निंग बॉडी के प्लेइंग कंडीशंस में शामिल कर लिया है। यह नियम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से लागू किया जाएगा। वहीं कॉनकशन पर फैसला टीम के मेडिकल प्रतिनिधि द्वारा लिया जाएगा जबकि चोटिल प्लेयर की जगह आने वाला प्लेयर जिसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी है, उसे मैच रेफरी द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!