पेरिस,2 मई (वी एन आई)एक स्टैंडर्ड छोटी सी कार दुनिया के सबसे बड़े और वजनी विमान को खींच कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करे - आपने शायद इस दृश्य की कल्पना भी नहीं की होगी लेकिन यही काम पोर्शे की एक कार "कयन एस डीजल" एस यू वी ने करके एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस कार को पोर्शे जीबी टेक्नीशियन रिचर्ड पेन चला रहे थे। यह अद्भुत नजारा फ़्रांस के पेरिस चार्ल्स डे गौले एयरपोर्ट पर हकीकत में बदला गया।
एयर फ़्रांस के अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान अयर बस 380 को 4.8 मीटर लम्बी पोर्शे कयन से जोड़ा गया। उसके बाद इस 4.2 लीटर V8 इंजन और 385 एचपी पावर वाली इस कार ने इस एयरबस को खींचना शुरू कर दिया। पोर्शे की कयन ने इस भारी भरकम जहाज को 42 मीटर तक खींचा था। इसके बाद इसी कार के एक और संस्करण पोर्शे कयन टर्बो एस ने भी यही कारनामा दोहराया।
रिचर्ड पेन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद कहा - " हम आमतौर पर अपनी कारों का परीक्षण करने के लिए इस हद तक नहीं जाते। यह काफी मुश्किल काम था लेकिन इसे करते हुए कयन कहीं भी रुकी नहीं और आख़िरकार हमने करके दिखा दिया"
बाद में रिचर्ड पेन ने एयर फ्रांस का भी शुक्रिया किया जिन्होंने इस काम के लिए अपना खूबसूरत विमान उन्हें खींचने दिया।
गिनीज बुक और वर्ल्डस रिकार्ड्स की और से आये प्रवीन पटेल ने कहा " हमने कई तरह के अनोखे रिकार्ड्स को जॉचा परखा किया है लेकिन एक कार को इतने बड़े जहाज को खींचते देखना अद्भुत और सबसे खास रहा।"