रायपुर, 29 मार्च, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता द्वारा संचालित एक अस्पताल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीते गुरुवार को छापेमारी की।
डॉ. पुनीत गुप्ता पर सरकारी डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए 50 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का आरोप है। पुलिस ने इसी मामले में छापेमारी की है और गुप्ता की तलाश में जुटी हुई है। इस छापेमारी के दौरान राजेंद्र नगर इलाके स्थित जीबीजी किडनी केयर अस्पताल से केस से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए।
No comments found. Be a first comment here!