हैदराबाद, 06 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में हार के बाद लगातार झटके झेल रही कांग्रेस को अब तेलंगाना में उसके 12 विधायकों के टीआरएस में जाने से करारा झटका लगता दिख रहा है। राज्य में उसके 18 विधायक हैं।
खबरों के अनुसार तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर को कांग्रेस के 12 विधायकों ने दल बदलने की जानकारी दी है। वहीं कांग्रेस के दो तिहाई विधायकों के पाला बदलने के चलते उनकी सदस्यता नहीं जाएगी क्योंकि दो तिहाई सदस्यों के पाला बदल करने की स्थिति में दलबदल विरोधी कानून लागू नहीं होता है। गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने 119 में से 88 सीटें जीतकर अपनी बहुमत से सरकार बनाई है। वहीं राज्य में कांग्रेस ने 18 सीटों पर ही जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही राज्य में कांग्रेस की स्थिति खराब दिख रही है। कांग्रेस के कई विधायक अब भी राज्य में पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं।
No comments found. Be a first comment here!