सिडनी,२५ अप्रैल (वी एन आई)ऑस्ट्रेलिया में एक 12 साल का लड़का कानून और घर वालो की परवाह किये बगैर अपनी फैमली कार से अकेले ही 4000 किलोमीटर के सफर पर निकल पड़ा और पुलिस की नजर जब तक उसपर पड़ी, उसने 1300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय भी कर ली थी, लेकिन शुक्र है कि आखिर वह पुलिस के हत्थे चढ ही गया।
12 साल का यह लड़का अपने न्यू साउथ वेल्स के केंडल में स्थित अपने घर से पर्थ की लगभग 4000 किमी की यात्रा पर निकला था। उसके घर से निकलने के कुछ देर बाद ही उसके घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दे दी थी।
इस लड़के ने अपनी यात्रा का लगभग एक तिहाई भाग पूरा कर लिया था तब जाकर इस पर हाईवे पुलिस का ध्यान गया और इस ब्रोकेन हिल पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार, हाईवे से गुजर रही कार को जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि उसका बम्पर जमीन से रगड़ खा रहा था और कार इस कदर क्षतिग्रस्त थी कि साफ़ पता चल रहा था कि लड़के का ड्राइविंग के दौरान एक्सीडेंट हुआ था। कम उम्र के कारण लड़के के पास ड्राइविंग लइसेंस भी नहीं था।
आखिर 1300 किलोमीटर तक कोई भी पुलिस उसे पकड़ क्यों नहीं पायी ? इसके जवाब में घटना से जुड़े पुलिस अधिकारी का कहना था कि लड़का लगभग 6 फुट लम्बा है और अपनी उम्र से थोड़ा बड़ा दिखाई देता है इसलिए अब तक हुई यात्रा के दौरान उस पर शक नहीं गया। फ़िलहाल उसे पकड़ लिया गया है और अब उसपर यंग ऑफेंडर्स एक्ट के तहत कारवाही हो सकती है।
अगर आप अपनी कार को औसत रफ़्तार से लगातार बिना रुके चलाएं तो केंडल से पर्थ की दूरी तय करने में कुल 40 घंटे लग जाते हैं।