विंबलडन:बोपन्ना,सानिया की जोड़ी जीती,भूपति की हारी,जोकोविच, शारापोवा, विलियम्स बहनें जीती

By Shobhna Jain | Posted on 4th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
लंदन,04 जुलाई (अनुपमाजैन,वीएनआई) विबंलडन ्मे कल ्का दिन भारत के लिये अच्छा, बुरा दोनो का दिन रहा ,पुरूष युगल वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरीन मर्जिया दूसरे दौर की बाधा पार कर तीसरे दौर में पहुंच गए, महिला युगल वर्ग में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं,उन्होंने जापान की किमिको दाते और इटली की फ्रांससेस्का शियावोने को आसानी से 6-0, 6-1 से हराया. दूसरी तरफ मिश्रित युगल में भारत के महेश भूपति और उनकी जोड़ीदार रूस की एला कुदर्यावत्सेवा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए. जबकि पुरूष एकल वर्ग में सर्बिया निवर्तमान चैम्पियन 28 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने कल ऑस्ट्रेलिया के बर्नाड टॉमि्क को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में अपनी जगह बना ली , जोकोविच का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा गौरतलब है कि जोकोविच ने अब तक कुल 7 ग्रेंड स्लैम टूर्नामेंट जी्ते है और सौ से अधिक सप्ताहों तक विश्व में प्रथम स्थान पर रहे हैं, इसके अलावा स्टेन वावरिंका और डेविड गोफीन तथा महिला एकल वर्ग में २004 की विजेता मारिया शारापोवा, विक्टोरिया अज़ारेंका और प्रसिद्ध विलियम्स बहनें भी अपने मैच जीतने में सफल रहीं.भारत की जोड़ी भी तीसरे दौर में पहुंच गयी है, पुरूष वर्ग के अन्य मुक़ाबलो में 16वीं वरीयता हासिल बेल्जियम के डेविड गोफीन ने साइप्रस के मार्कोस बग़दातिस को 6-3, 6-4, 6-2 ्को हरा दिया,लेकिन 11वीं वरीयता हासिल बुलगारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव 21वीं वरीयता हासिल फ्रांस के रिचर्ड गैस्के से 6-3, 6-4, 6-4 से हारकर बाहर हो गए.7वीं वरीयता हासिल कनाडा के मिलोस रॉनिक भी 26वी वरीयता हासिल ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से 5-7, 7-5, 7-6, 6-3 से हार गए. महिला एकल वर्ग में चौथी वरीयता हासिल रूस की मारिया शारापोवा ने 29वीं वरीयता हासिल रोमानिया की इरिना कैमिलिया बेजु को सीधे सेटो में 6-4, 6-4 से मात दी वंहीं महिला वर्ग के अन्य मुक़ाबलों में छठी वरीयता हासिल चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा ने अमरीका की सलोने स्टीफंस को 3-6, 6-3, 6-1 से हराया. 23वीं वरीयता हासिल बेलारूस की विक्टोरिया अज़ारेंका भी अपना मैच जीत लिया, उन्होने फ्रांस की क्रिस्टीना मलादेनोविच को 6-4, 6-4 से हराया, लेकिन 22वीं वरीयता हासिल ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर ग़ैरवरीयता हासिल अमरीका की वैंडेवेघे से 6-2, 6-0 से हार गई. विंबलडन में सबकी निगाहे विलियम्स बहनों के प्रदशन पर टिकी थी .16वीं वरीयता हासिल 35 वर्षीय वीनस विलियम्स ने सर्बिया की 22 वर्षीय अलेक्सांद्रा क्रुनिक को 6-3, 6-2 से तथा सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार 33 वर्षीय सेरेना विलियम्स ने संघर्ष करने के बाद ब्रिटेन की 23 वर्षीय हीथर वाटसन को 6-2, 4-6, 7-5 से हराया. भारत की जोड़ी भी तीसरे दौर में पहुंच गयी है, पुरूष युगल वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरीन मर्जिया दूसरे दौर की बाधा पार कर तीसरे दौर में पहुंच गए, महिला युगल वर्ग में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. उन्होंने जापान की किमिको दाते और इटली की फ्रांससेस्का शियावोने को आसानी से 6-0, 6-1 से हराया.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:
Posted on 22nd Nov 2024
Today in History
Posted on 22nd Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india