वॉशिंगटन, 10 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'कट्टर इस्लामिक आतंकवाद' के खात्मे की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अमेरिकियों की जान-माल की सुरक्षा उनका पहला दायित्व है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सभा की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्रशासन में अमेरिका के दुश्मनों के लिए हम कोई बहानेबाजी नहीं चलने देंगे। हम अमेरिकियों की जान की रक्षा करने से कभी नहीं हिचकेंगे और हम कट्टर इस्लामी आतंकवाद को हराने का काम कभी नहीं छोड़ेंगे। एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, आखिर हमने अमेरिकी फर्स्ट को तरजीह दी है। उन्होंने आगे लिखा, डेमोक्रेट्स अब ऊंची दर वाले टैक्स, बढ़े अपराध, खुली सीमाओं, समाजवाद और बेलगाम भ्रष्टाचार की पार्टी बन गई है। रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी कामगारों, अमेरिकी परिवारों और अमेरिकी सपनों की पार्टी है।
गौरतलब है डेमोक्रेट्स ने ईरान के साथ बने हालात के लेकर ट्रंप की जमकर आलोचना की है। वहीं हाउस ऑफ रेप्रजेंटेटिव ने ईरान के साथ युद्ध की ट्रंप की शक्तियां सीमित करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!