वाशिंगटन,21 सितंबर(वीएनआई) उरी आतंकी हमले मे पाकिस्तान का सीधा हाथ होने के बाद भारत मे जहा पाकिस्तान के खिलाफ जबावी कार्यवाही करनेके बारे मे जहा उच्च स्तरीय बैठको का दौर जारी है वही पाकिस्तान इस कायराना हमले को ले कर अंतर राष्ट्रीय जगत मे अलग थलग पड़ता जा रहा है,अमेरिका के दो बडे राजनीतिक दलों के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है.राजनयिक क्षेत्र इसे बड़ा घटना क्रम मान रहे है साथ ही उनका मानना है कि अगर इस विधेयक को अमरीकी संसद मे काफी समर्थन मिलता है तो पाकिस्तान के खिलाफ यह बड़ा कदम होगा वैसे विधेयक का पेश होना ही अपने आप मे पाकिस्तान को बड़ा झटका है कि पाकिस्तान का आंतक अब दुनिया के लिये बड़ा खतरा बनता जा रहा है. अमरीकी काग्रेस के सदस्य एवं आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान की धोखाधडी के लिए उसे धन देना बंद कर दें और उसे वह घोषित करें जो वह आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश है.' ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरेरिज्म डेजिगनेशन एक्ट' को रिपब्लिकन पार्टी के पो और डेमोक्रेटिक पाा घटना क्रमर्टी से कांग्रेस के सदस्य डाना रोहराबाचर ने पेश किया हैं. रोहराबाचर आतंकवाद पर कांग्रेस की प्रभावशाली समिति के रैंकिंग सदस्य हैं.
पो ने कहा, ‘‘पाकिस्तान विश्वास न करने योग्य सहयोगी ही नहीं है, बल्कि उसने अमेरिका के शत्रुओं वर्षों से मदद भी की है और उन्हें बढावा भी दिया है.' उन्होंने कहा, ‘‘ओसामा बिन लादेन को शरण देने से लेकर हक्कानी नेटवर्क के साथ उसके निकट संबंध तक, इस बात से पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जंग में किस ओर है और वह अमेरिका की ओर नहीं है.' पो ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस विधेयक के पारित होने के 90 दिनों में एक रिपोर्ट जारी करने बताना होगा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को समर्थन मुहैया कराया है या नहीं.
उन्होंने कहा, ‘‘इसके 30 दिनों बाद विदेश मंत्री को एक और रिपोर्ट जारी करनी होगी जिसमें उन्हें या तो पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश कहना होगा या फिर इस बात का स्पष्टीकरण देना होगा कि कानूनी रुप से पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश क्यों घोषित नहीं किया जा सकता.' इस बीच कांग्रेस के एक अन्य सदस्य पीट ओल्सन ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर में भारतीय सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कडी निंदा करता हूं जिसमें 18 भारतीय जवानों की जान चली गई. भारत शांति में मजबूत साझेदार एवं सहयोगी है.' ओल्सन ने कहा, ‘‘मैं इस घृणित कृत्य को अंजाम देेने वालों को खोजने के हर प्रयास का समर्थन करता हूं ताकि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके। मैं पीडितों के परिजन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं.' वी एन आई