नई दिल्ली, 30 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी को खुला समर्थन दिया है।
टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने आज आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अरविंद केजरीवाल और आप के सभी उम्मीदवारों को वोट दें।' वहीं ब्रायन ने अपने ट्वीट में विशेष रूप से राघव चड्ढा को मेंशन किया। जो आप के टिकट से राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वीडियो में ब्रायन ने कहा, 'स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली और प्रदूषण के संबंध में जो वादे किए गए वो पूरे हुए।' वह कहते हैं, 'राजेंद्र नगर के राघव चड्ढा यहां से उम्मीदवार हैं। आप को वोट दें। राघव चड्ढा को वोट दें। आम आदमी पार्टी बहुत-बहुत अच्छा करे।'
No comments found. Be a first comment here!