नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते मामले को लेकर फिर तेज हुई लॉकडाउन की अटकलों पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सारी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी संदेश में कहा गया है कि 'इस बार लॉकडाउन बहुत सख्त होगा। किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगा। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन होगा। वहीं पीआईबी की फैक्टचेक यूनिट ने इस वायरल मैसेज पर कहा कि 'ऐसा कोई प्लान चर्चा में भी नहीं है।'
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीते रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए। जिसके बाद आंकड़ा 41,182 पर पहुंच गया है। वहीं मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!