नयी दिल्ली,23 जुलाई (शोभनाजैन,वीएनआई) ललित मोदी प्रकरण पर कॉग्रेस् सहित लगभग सभी विपक्षी दलो के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्तीफे की मॉग पर अड़े रहने के विवाद के बीच श्रीमति स्वराज ने आज ट्वीट् कर साफ तौर पर कहा कि उन्होने कभी भी ललित मोदी को ट्रेवल वीजा देने के लिए न/न तो कभी अनुरोध किया और न/न ही कभी कोई सिफारिश की.उन्होने कहा ' मैंने यह ब्रिटेन की सरकार पर छोड़ दिया था, ताकि वे अपने देश के नियम और कानून के अनुसार इस मुद्दे पर कार्रवाई करें. इसलिए यह कहना कि मैंने ललित मोदी की मदद की सरासर गलत है ',श्रीमति स्वराज ने अपने निजी ट्विटर एकाउंट से आज् यह ट्वीट किया है कि एक मंत्री के तौर पर उनकी संसद के प्रति जवाबदेही है,इसलिए वे सोशल मीडिया के जरिये देश को सच बताना चाहती हैं. उन्होंने ट्वीट किया ' मै बार बार यही कह रही हूं कि मैंने कभी भी ललित मोदी को ट्रेवल वीजा देने के लिए अनुरोध या अनुशंसा नहीं की. मैंने यह ब्रिटेन की सरकार पर छोड़ दिया था, ताकि वे अपने देश के नियम और कानून के अनुसार इस मुद्दे पर कार्रवाई करें. उन्होने ऐसा ही किया'
गौरतलब है कि श्रीमति स्वराज पर आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को ट्रेवल वीजा दिलाने में मदद करने का आरोप लगा है और इस मुद्दे को संसद के अंदर और संसद के बाहर उठाकर विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. संसद का मानसूत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद की पहले तीन दिन की पूरी कार्यवाही ठप रही है. विपक्ष आक्रामक रूख अपना चुका है और इस मुद्दे पर चर्चा भी तब ही करना चाहता है, जब श्री मति सुषमा स्वराज इस्तीफा दे दें.
श्री मति स्वराज ने आज अपने ट्वीट के बाद आये एक अन्य ट्वीट के जबाव मे श्री मोदी को ब्रिटेन से उनकी पत्नि के इलाज के सिलसिले मे बाहर भेजे जाने मे मदद के आरोप के संदर्भ मे श्री ललित मोदी की पत्नि की बीमारी की चर्चा करते हुए श्रीमति स्वराज ने कहा 'वह पिछले 17 बरस से कैंसर से पीडित है और दसवी बार उनकी सर्जरी होने जा रही थी.' उन्होने कहा' मै संसद के पहले दिन से ही इस मामले पर चर्चा के लिये राजी थी, लेकिन कॉग्रेस चर्चा होने नही दे रही है.विपक्ष श्री मति स्वराज के साथ ललित मोदी प्रकरण पर ही राजस्थान कीमुख्यमंत्री वसुधंरा राजे और व्यायम घोटाले पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिव राज चौहान के इस्तीफे की मॉग पर अड़ा हुआ है
श्रीमति स्वराज ने ललित मोदी की मदद करने का आरोप के संबंध मे आज फिर कहा मै पहले दिन से यह कह रही हूं, लेकिन वे झूठ फैला रहे है. गौर तलब है कि इस विवाद के पहले दिन भी उन्होने ट्वीट के जरिये कहा था कि उन्होने ्मानवीय आधार पर ब्रिटिश अधिकारियो से श्री मोदी को वीजा दिये जाने के मामले पर गौर करने की बाबत कहा था. हाल ही मे दिन उन्होंने ट्वीट किया था कि कोल स्कैम मेंआरोपी कॉंग्रेस नेता संतोष बगरोदिया को पासपोर्ट देने के लिए कांग्रेस के एक नेता ने उनपर दबाव बनाया था. लेकिन उन्होंने यह कहा था कि वे उस नेता का नाम संसद में बतायेंगी. चूंकि संसद की कार्यवाही लगातार बाधित चल रही हैऔर सुषमा स्वराज संसद में इस बारे मे कुछ कह नही पाई है.िसी संदर्भ मे उनके आज के पक्ष को अहम माना जा रहा है वी एन आई