रायपुर, 09 नवंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि वो 2019 में मायावती को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।
जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को गठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया है। इसके साथ ही वह बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाना चाहते है। गौरतलब है छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस, मायावती की बीएसपी और वामदल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में चुनाव 2 चरणों में होगा। राज्य में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
72 वर्षीय अजीत जोगी ने कहा हमने बहुजन समाज पार्टी और लेफ्ट के साथ गठबंधन किया है, गठबंधन की जीत होती है तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, वहीं 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती एक बेहतर उम्मीदवार हैं। जोगी ने कहा मेरा भरोसा है कि एक गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई गठबंधन 2019 में बहुमत में आएगा. इसी से यह निश्चित होगा कि 2019 में कौन प्रधानमंत्री बनेगा, मेरी राय में चार बार सीएम रहीं मायावती इस पद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं। वहीं अजीत जोगी ने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में सभी मोर्चों पर विफल रही है और गठबंधन भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा। जोगी ने बसपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को दो दिलों का मिलन कहा है।
No comments found. Be a first comment here!