सैन होजे (अमरीका)27 सितम्बर (अनुपमाजैन,वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को आज का नया पड़ोसी बताया है, साथ ही देश मे डिजीटल साक्षरता पर जोर देते हुए कहा है कि उनकी सरकार का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम देश के सुदूर हिस्सों के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाएगा और देश की कार्यशैली में भी व्यापक परिवर्तन लाएगा।
प्रधान मंत्री ने कल रात यहा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीइओ सुंदर पिचई सहित डिजिटल दुनिया के दिग्गजो की मौजदगी मे डिजिटल इंडिया डिनर मे कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से सरकार बड़े आंकड़ों से निपटने का जो काम पहले 24 घंटों में करती थी, वही काम अब 24 मिनटों में संभव है।
उन्होने कहा कि डिजिटल इंडिया की मदद से सरकार शासन शैली में परिवर्तन लाएगी, उसे ज्यादा पारदर्शी, जवाबदेह, सुलभ और सहभागी बना पाएगी। निश्चय ही सुशासन के लिए ई गवर्नेस के बाद अब एम गवर्नेस या मोबाइल गवर्नेस की बारी है।
प्रधान मंत्री मोदी ने आज की जिंदगी मे डिजीटल दुनिया के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा् कि सोशल मीडिया ने सामाजिक बंधनों को तोड़ दिया है आज आदिवासी महिलायें भी मोबाइल कैमरे से फोटो लेने लगी हैं. महाराष्ट्र के किसानों ने तो वॉट्स एप्प ग्रुप बनाकर खेती के तरीकों को साझा करने लगे हैं. आइओएस, विंडोज और एंड्रायड युवाओं के बीच बहस का मुद्दा बन गया है. 'सेल्फी विद डॉटर' के माध्यम से लोगों ने अपने फोटो भेजे जो सचमुच आश्चर्य करने वाले थे. उन्होने कहा ' हम देश को डिजीटल कनेक्ट करना चाहते हैं. फ्री वाइ-फाई रेलवे स्टेशनों पर होना चाहिए. हाइवे के साथ-साथ आइवेज भी काफी जरूरी है.'
पीएम मोदी ने कहा' हमारी सरकार ने सबको पेंशन दिया. भारत में बीमा अब सबके लिए उपलब्ध है. हम पेपर लेस ट्रांजेक्शन के लिए काम कर रहे हैं. हमारी सरकार तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. गरीबों के लिए 18 करोड़ नये बैंक खाते खोलने का काम किया ग़्या है. हम सरकार को पारदर्शी और प्रभावी बना रहे हैं. 'मोदी ने कहा कि सरकार गैर कागजी लेन-देन को बढ़ाना चाहती है और इसके लिए हर नागरिक के लिए डिजिटल लॉकर स्थापित करने की योजना की घोषणा की गई, जिसमें निजी दस्तावेजों को रखा जा सके और विभिन्न विभागों में उनका इस्तेमाल किया जा सके।
श्री मोदी ने कहा ई-बिज पोर्टल का लक्ष्य उद्यमों और नागरिकों के लिए मंजूरी को सुगम और प्रभावी बनाना है। मोदी ने कहा हम अपनी सवा सौ करोड़ की जनता को डिजटल रूप से जोड़ना चाहते हैं। सरकार वाई-फाई हॉटस्पॉट्स का विस्तार कर रही है।
मोदी ने घोषणा की कि गूगल जल्द ही 500 रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई सुविधा प्रदान करेगा।
मोदी ने कहा, "मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और डिजाइन इन इंडिया की परिकल्पना के अंतर्गत हम अच्छी गुणवत्ता और कम कीमत के उत्पाद को बढ़ावा देंगे। "
मोदी ने कहा कि विभिन्न सेवाओं को जोड़ने के साथ ही उनकी सरकार डाटा गोपनीयता और सुरक्षा, बौद्धिक संपदा अधिकार और साइबर सुरक्षा को अहमियत देगी।
तकनीकी दिगज्जों को अपनी इन योजनाओं में शामिल होने का न्योता देते हुए मोदी ने डिजिटल इंडिया को तकनीकी दिगज्जों के लिए अवसरों की एक बड़ी साइबर दुनिया बताया।
भारत और अमेरिका साझेदारी को इस सदी की महत्वपूर्ण साझेदारी बताते हुए मोदी ने कहा, "एशिया प्रशांत क्षेत्र इस सदी की दिशा तय करेंगे और भारत तथा अमेरिका इसके दो किनारे पर बसे हुए हैं।" श्री मोदी ने कहा, "हम पर इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण, स्थिर और संपन्न भविष्य की जिम्मेदारी है।
अमेरिका दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी स्थानीय समयानुसार सिलिकॉन वैली पहुंचे. 'डिजिटल इंडिया' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहम सपनों में से एक है जिसे पूरा करने के क्रम में उन्होंने खासतौर पर ्वे अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान दो दिन सिलिकन वैली ्मे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक से मुलाकात ्की अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की बातें साझा की. एप्पल के श्री टिम कुक ने भी पीएम मोदी के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की और कहा कि उनकी कंपनी का भारत के साथ खास रिश्ता रहा है. हमारे संस्थापक स्टीव जॉब्स प्रेरणा लेने भारत गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला मोटर्स के ऑफिस का भी दौरा किया.
मोदी के सैन जोस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कैलिफोर्निया के मेयर सैम लिकार्डो ने अपनी पत्नी और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मोदी के समर्थन में मोदी मोदी के नारे लगाए गए साथ ही लोग हाथ में बैनर लिए पाये गए जिसमें लि खा था 'अमेरिका मोदी को प्यार करता है'. इसके बाद मोदी ने होटल फेयरमॉन्ट में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मोदी ने सिख और गुजराती समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. कई लोगों ने इस दौरान मोदी के साथ सेल्फी ली. उल्लेखनीय है कि बीते 33 सालों में सिलिकॉन वैली पहुंचने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.वी एन आई