नई दिल्ली, 02 मई, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित साह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले की शिकायतों को चुनाव आयोग से 6 मई से पहले निटपारा करने को कहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ 9 शिकायतें दर्ज हैं। इसके बाद भी आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया है। जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।
No comments found. Be a first comment here!