नई दिल्ली, 28 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के साथ कर्नाटक विधानसभा की दो सीट और गोवा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
भाजपा ने गोवा की पणजी सीट से सिद्धार्थ कुंकालीनकर और कर्नाटक की चिंचोली सीट से अविनाश यादव और कुंडगोल सीट से एसआई चिकनकोगवार को मैदान में उतारा है। वहीं इन दोनों राज्यों में होने वाले उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही कराए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए चिंचोली से सुभाष राठौड़ को और कुसुमावती शिवाल्ली को कुंदगोल से अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि कर्नाटक की इन दो विधानसभा सीटों पर 19 मई को उपचुनाव होने हैं।
No comments found. Be a first comment here!