दिल्ली 16 फरवरी (वीएनआई) पश्चिमी रूस के एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगी आग में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली दो भारतीय लड़कियों की आग में जलने से मौत हो गई है और कुछ अन्य जख्मी हो गईं। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके ये जानकारी दी।
सुषमा ने ट्वीट किया, रूस के स्मोलेंस्क मेडिकल अकेडमी में आग लगने की दुर्घटना में हमने दो भारतीय छात्राओं (दोनों महाराष्ट्र की) को खो दिया है। मंत्री ने कहा, कुछ छात्र जख्मी हैं। वे खतरे से बाहर हैं। यह स्थान मॉस्को से 400 किलोमीटर दूर है। हमारी टीम वहां पहुंच चुकी है। रूस की जांच समिति के मुताबिक, प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि कल सुबह विश्वविद्यालय के चौथे तल पर आग लगी।
सुषमा स्वराज ने बताया है कि इन लड़कियों के शव मंगलवार को मॉस्को लाए जाएँगे और फिर उन्हें मुंबई लाया जाएगा.
स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि एकेडमी की जिस इमारत में आग लगी थी, उसमें से क़रीब 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.