नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश की राजधानी दिल्ली में फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में आज हुई डीडीएमए की बैठक में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच आज DDMA की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है। वहीं इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ दिल्ली में स्कूलों में ऑफलाइन क्लास जारी रहेंगी, लेकिन कोविड नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए।
गौरतलब है बीते हफ्ते से लगातार नए मामलों में इजाफा हो रहा है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही है, हालांकि मौतों का आंकड़ा चिंताजनक नहीं है। वहीं बीते मंगलवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या शून्य है। ऐसे में कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार सख्त नजर आ रही है।
No comments found. Be a first comment here!