नई दिल्ली 17 मई (वीएनआई) दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पांच बार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 82 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर ली है. एक ख़बर के अनुसार अब वो ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने तिहाड़ जेल में ही बने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के एक सेंटर से 12वीं की पढ़ाई की है.
अख़बार के अनुसार ओमप्रकाश चौटाला के सबसे छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश चौटाला की आखिरी परीक्षा 23 अप्रैल को थी। उस समय वह पेरोल पर जेल से बाहर थे लेकिन परीक्षा केंद्र जेल के अंदर मौजद था, ऐसे में वो वापस जेल और परीक्षा में बैठे।
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला को जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। उनके साथ उनके बेटे अजय चौटाला को भी सजा सुनाई गई थी।
गौरतलब है की ओम प्रकाश चौटाला अपने पोते दुश्यंत सिंह चौटाला की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल पर बाहर आए थे। उनकी पेरोल 5 मई को समाप्त हो गयी थी। अभय सिंह चौटाला के मुताबिक ओम प्रकाश चौटाला ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की योजना है कि वो जेल टर्म का इस्तेमाल खास कार्य के लिए करें। अब वो जेल में स्थित लाइब्रेरी में रोजाना जाते हैं। जहां समाचार पत्र और किताबें पढ़ते हैं। वो बड़े नेताओं से जुड़ी किताबें पढ़ते हैं। साथ ही कई बार वो अपने कोर्स की किताबें भी जेल अधिकारियों से मंगाते हैं।