सनराइजर्स ने रोमांचक मुकाबले में डेयरडेविल को 6 रन से हराया

By Shobhna Jain | Posted on 9th May 2015 | खेल
altimg
रायपुर, 09 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 45 वें मुक़ाबले मे सनराइजर्स ने ऑनरीकेज के शानदार अर्धशतक और करण शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल को 6 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया।इस जीत के साथ ही सनराइजर्स 11 मैचों से 12 अंक हासिल कर अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 163 रन बनाए। शिखर धवन (13) ने कप्तान डेविड वार्नर (17) के साथ शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वे उसे स्थायित्व नहीं दे सके। डेयरडेविल्स के अनुभवी गेंदबाज जहीर खान ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन को एल्बी मोर्कल के हाथों कैच करा हमेशा की तरह अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी। अगले ही ओवर में नाथन कोल्टर नील की गेंद पर वार्नर भी सौरभ तिवारी को कैच थमा बैठे। उसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे इयान मोर्गन (22) ने इसके बाद मोएसिस हेनरिक्स (नाबाद 74) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़ टीम क स्थिरता प्रदान करने की कोशिश की, हालांकि इस बीच वे रन गति नहीं बढ़ा सके। बदलाव के रूप में शामिल किए गए जयंत यादव ने अपने आखिरी ओवर में मोर्गन को कोल्टर नील के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। जयंत ने इस बीच बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवरों में मात्र 19 रन दिए। हेनरिक्स ने संयत तरीके से बल्लेबाजी करते हुए इसके बाद कर्ण शर्मा (16)के साथ चौथे विकेट के लिए 34 और रवि बोपारा (नाबाद 17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 गेंदों में तेज गति से 64 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया अर्धशतक पूरा करने के बाद हेनरिक्स ने बल्ले का मुंह खोलते हुए आखिरी के दो ओवरों में 32 रन जोड़े। हेनरिक्स ने 46 गेंदों की अपनी आकर्षक पारी में एक चौका और पांच छक्के जड़े। बोपारा 11 गेंदों में एक बाउंड्री हासिल कर सके डेयरडेविल्स के लिए कोल्टर नील ने दो जबकि जहीर ने एक विकेट हासिल किया। हालांकि प्रभावशाली गेंदबाजी जयंत की रही। जवाब में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेयरडेविल्स क्विंटन डी कॉक (50) और केदार जाधव (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 157 रन ही बना सके। डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में श्रेयष अय्यर को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद हालांकि डी कॉक ने कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी (12) के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजी से 47 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबार लिया। लेकिन सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर इस बीच लगातार गेंदबाजी आक्रमण में परिवर्तन करते रहे। वार्नर ने कर्ण शर्मा के रूप में नौवें ओवर में अपने छठे गेंदबाज को आजमाया। कर्ण शर्मा ने अर्धशतक लगाकर आक्रामक मूड में नजर आ रहे डी कॉक दूसरी ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा सनराइजर्स को बड़ी सफलता दिला दी। डी कॉक ने 31 गेंदों की अपनी जबरदस्त पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही सनराइजर्स ने मैच में यू टर्न लिया और अगले दो ओवरों में डेयरडेविल्स को दो अहम विकेट युवराज सिंह (2) और ड्यूमिनी के विकेट चटका डाले। युवराज, परवेज रसूल की गेंद पर कर्ण शर्मा को कैच थमा बैठे, जबकि ड्यूमिनी को कर्ण ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ड्यूमिनी टीम के 66 के कुल योग पर पवेलियन लौटे तो सौरभ तिवारी अभी खाता भी नहीं खोल सके थे और उनका साथ देने आए केदार जाधव पर अगली 58 गेंदों में 98 रन बनाने की कठिन चुनौती थी। उसके बाद केदार जाधव ने सौरभ (नाबाद 26) के साथ शानदार साझेदारी निभाई और आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। एक समय डेयरडेविल्स को आखिरी के तीन ओवरों में जीत के लिए मात्र 29 रनों की दरकार रह गई थी, लेकिन इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने 18वें और 19वें ओवर में क्रमश: सात और छह रन देकर एक बार फिर पलड़ा सनराइजर्स के पक्ष में झुका दिया। हालांकि केदार और सौरभ अभी भी क्रीज पर मौजूद थे और डेयरडेविल्स को आखिरी छह गेंदों में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी और आखिरी ओवर लेकर इशांत आक्रमण पर आए। इस ओवर में भी डेयरडेविल्स 9 रन ही जोड़ सके और लक्ष्य से छह रन पीछे रह गए। केदार ने सौरभ के साथ पांचवें विकेट के लिए 9.41 के औसत से 91 रनों की साझेदारी निभाई। केदार ने अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी में 34 गेंदों का सामना कर आठ चौके और दो छक्के लगाए। सनराइजर्स के लिए कर्ण शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवरों के अपने स्पेल में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए। हालांकि सनराइजर्स की जीत का श्रेय आखिरी के ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर और इशांत को जाता है। भुवनेश्वर ने चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। परवेज रसूल ने भी भुवनेश्वर के आंकड़ों को दोहराते हुए चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india