यंगून 23 मार्च (वीएनआई )यंगून से प्राप्त समाचारों के अनुसार नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और बर्मा (अब म्यांमार) में लोकतंत्र के लिए सैनिक सरकार का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने वाली नेशनल लीग डेमोक्रेसी (एनएलडी) प्रमुख 'आंग सान सू ची' नवनिर्वाचित राष्ट्रपति थिन क्याव की सरकार मे विदेश मंत्रालय, ऊर्जा, शिक्षा और राष्ट्रपति कार्यालय में मंत्री का पद संभाल सकती हैं. क्योंकि सू ची को संवैधानिक प्रावधानों के तहत राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है इसीलिये उन्हे राष्ट्रपति का पद ्नही दिया जा सका के म्यांमार संविधान के तहत जिस भी उम्मीदवार के परिवारवालों के पास विदेशी नागरिकता होगी वो राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट में सू ची के अलावा कोई और महिला को पदभार नहीं दिया गया है.
गौरतलब है कि म्यांमार में नवंबर में हुए चुनावों में एनएलडी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की थी. 8 नवंबर को हुए संसदीय चुनाव मे 664 सीटों वाली दो सदनों की संसद में सू ची की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रैसी को 364 सीटें मिली थीं हैं. निचले सदन की 440 सीटों में सू ची की पार्टी को 238 सीटें मिली थी . 110 सीटें सेना के लिए आरक्षित है. 224 सीटों वाले ऊपरी सदन में एनएलडी को 126 सीटें मिली थी
उल्लेखनीय है की अभी तक सत्त मे रहे सैन्य शासकों की ओर से ड्राफ्ट किए गए संविधान के तहत सूची के दोनों बेटों के ब्रिटिश पासपोर्ट होने के कारण उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताया गया.