नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दो अक्टूबर से शुरू हो रहे पहले मैच के लिए भारत ने अपनी एकादश का ऐलान कर दिया है। विशाखापट्टनम में होने वाले मैच में कप्तानी विराट कोहली के हाथों मे होगी जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे रहेंगे।
टीम मैनेजमेंट ने नए प्रयोग के तहत रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीँ मध्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है पहले की तरह कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रहाणे के साथ चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी मध्यक्रम का भार संभालेंगे। जबकि ख़राब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की जगह रिद्दिमान साहा को पहले टेस्ट में जगह मौका दिया गया है।
टीम मैनेजमेंट ने गेंदबाज़ी में टीम के सबसे भरोसेमंद बुमराह की गैरमौजूदगी में स्पिन पिच को देखते हुए सफल स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है।वहीँ गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन करने वाले रविन्द्र जडेजा को दूसरे स्पिनर के टूर पर शामिल किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजीमें इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी से टीम को धार देंगे।
कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा लेंगे। कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ बने हुए हैं। उन्होंने कहा साहा फिट है और खेलने को तैयार है। वह हमारे लिए सीरीज की शुरुआत करेंगे। उनकी विकेटकीपिंग से सभी वाकिफ हैं। उन्हें जब भी मौका मिला तो उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया।
टीम इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
No comments found. Be a first comment here!