नई दिल्ली,18 फरवरी( अनुपमाजैन/वीएनआई)राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के मुद्दे पर आज केजरीवाल सरकार के सभी सदस्य राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेगी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में लगातार दूसरे दिन कुछ वकीलो द्वारा की गई हाथापाई और पिटाई की घटनाओ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर घटनाओ की निंदा की।
श्री केजरीवाल ने इस आशय का ट्वीट कर लिखा कि राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में गिरावट आ रही है। वह इस संबंध में राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मिल गया। सूत्रो के अनुसार् मुलाकात दोपहर को होगी दिल्ली कैबिनेट राष्ट्रपति से मिलकर कानून-व्यवस्था की स्थिति से उन्हें अवगत कराएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की नाकामी पर कड़ा प्रहार करते हुए लिखा कि 'दिल्ली पुलिस हमारे पास होती तो भारत मां के खिलाफ नारे लगाने वाले और फर्जी राष्ट्रवादी बदमाश दोनों जेल में होते। इनसे दोनों नहीं संभल रहे।'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी के ऊपर निशाना साधा उन्होंने लिखा कि जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन नहीं करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने जेनएयू हिंसा की जांच मजिस्ट्रेट को सौंपी है। वी एन आई