नई दिल्ली, 06 फरवरी, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में जारी जंग के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के बाद से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन मौतों की वजह के पीछे टीकाकरण को जिम्मेदार नहीं माना है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में आगरा निवासी एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। इस व्यक्ति को 7 दिन पहले टीका लगाया गया था। जबकि उसकी मौत का कारण मधुमेह के साथ कार्डियोजिक/ सेप्टिकमिक सदमा बताया गया है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय समिति द्वारा आने वाले दिनों में ऐसी मौतों का विश्लेषण किये जाने की उम्मीद है।