कनाडा के प्रधानमंत्री त्रुदो अगले माह भारत में-रिश्ते और मजबूत होंगे

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Jan 2018 | VNI स्पेशल
altimg

नई दिल्ली, 23 जनवरी (वीएनआई) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो अगले माह भारत की यात्रा पर आ रहे है. श्री त्रुडो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 17 से 23 फरवरी तक भारत के राजकीय दौरे पर आ रहे हैं. उन की इस यात्रा को दोनो देशों के बीच आतंकवाद से निबटने, ऊर्जा तथा व्यापार आदि जैसे मुख्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दृ्ष्टि से खासा अहम माना जारहा है. दोनो देशो की तरफ से आज इस यात्रा की आधिकारिक तौर पर एक साथ घोषणा की गई.प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2015 में कनाडा का द्विपक्षीय दौरा किया था. 

विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि  सुरक्षा तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तालमेल और आपसी हितों के वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान इस दौरे का मुख्य घटक होगा. मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस दौरे का मुख्य उद्देश्य व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं नवाचार, उच्च शिक्षा, ढांचागत विकास, कौशल विकास और अंतरिक्ष समेत आपसी हितों के मुख्य मुद्दों पर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है.’’ मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश लोकतंत्र, बहुलवाद, सभी के लिए समानता और कानूनी नियम जैसे मूल्यों पर आधारित रणनीतिक भागीदारी भी साझा करते हैं. कनाडा द्वारा जारी घोषणा के अनुसार दोनो ही देशो के बीच प्रगाढ् संबंध है, कनाडा इन रिश्तो को और मजबूत बनाने के लिये प्रतिबद्ध है, दोनो ही देशो के बीच अनेक समानताये है और दोनों ही विभिन्नता,लोकतंत्र, स्वतंत्रता तथा कानून के शासन के प्रति समर्पित है. 

इस अवसर पर भारत मे कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कहा कि कनाडा भारत के साथ अपने रिश्तों को बहुत सम्मान देता है, यह यात्रा इस बात का प्रतीक है प्रधान मंत्री त्रुडो दोनो के बीच की सामरिक साझीदारी को कितना महत्व देते है, इस बात का पता इस बात से पता चलता है कि गत १८ महीनों मे त्रुडो सरकार के ११ केबीनेट मंत्री भारत यात्रा पर आ चुके है. श्री त्रुडो नई दिल्ली यात्रा के दौरान आगरा, अमृतसर, अहमदाबाद, मुबंई भी जायेंगे. वे इस यात्रा मे  वे ताजमहल के अलावाअमृतसर के हर्मिंदर साहिब, औरअहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर भी जायेंगे. उल्लेखनीय, है कि कनाडा भारत के सबसे बड़े यूरेनियम आपूर्तिकर्ताओं में से है तथा दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग संधि भी है.  नवंबर 2012 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के बाद अब तक वहां के किसी प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा नहीं किया है.


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
महसूस करना

Posted on 12th Mar 2016

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india