नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के आदेश द्वारा दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर को गिराने के बाद हो रहे विरोध के बीच पंजाब में दलित संगठनों नें आज राज्यव्यापी बंद बुलाया है।
दलित संगठनों के बंद के ऐलान के बाद चार जिलों जलंधर, होशियारपुर, कपूरथला और गुरदासपुर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सभी स्कूलों की तरफ से इस संबंध में पहले ही नोटिस जारी कर दिया है। रविदास समुदाय शहर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे, जबकि इस दौरान शादी की गाड़ियों, बच्चों और विदेशियों की गाड़ी नहीं रोकी जाएगी। वहीं प्रदर्शन के दौरान शहर में एंबुलेंस को सबसे पहले रास्ता दिया जाएगा। बंद को देखते हुए करीब 3,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक धर्मस्थल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया था जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है। इसके विरोध में गुरु रविदास जयंती समरोह समिति ने अपील की है कि वे 15 अगस्त को 'ब्लैक डे' के रूप में मनाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!