नई दिल्ली, 02 जनवरी, (वीएनआई) पूरे देश में फ्री वैक्सीन देने के अपने बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सफाई देते हुए कहा केवल 3 करोड़ लोगों को फ्री वैक्सीन मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है कि पहले चरण में केवल उन 3 करोड़ लोगों को फ्री टीका लगाया जाएगा, जो प्राथमिकता में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि इन तीन करोड़ लोगों में 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। पहले चरण में प्राथमिकता वाले बाकी 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन कैसे दी जाएगी, इसपर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है।
गौरतलब है डॉ. हर्षवर्धन आज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कोरोना वायरस की वैक्सीन फ्री दी जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि ना केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश में ही वैक्सीन फ्री दी जाएगी।