नई दिल्ली 25 जुलाई (वीएनआई) जर्मनी से मिल रही खबरों के अनुसार नूरेमबर्ग के नज़दीक आंसबाख़ शहर में हुए धमाके मे एक एक व्यक्ति मारा गया और 11 ज़ख्मी हो गए.
धमाके ्का कारण अभी ्ज्ञात नही है है लेकिन शहर के मेयर के हवाले से ख़बरों में कहा गया है कि ये एक 'विस्फोटक उपकरण' था जबकि कुछ के मुताबिक इस हादसे की वजह गैस धमाका बताई जा रही है। .मृतक व्यक्ति एक फंक्शन से लौटा ही था कि इस हमले में मौत का शिकार हो गया।
गृह मंत्रालय के अनुसार ऐसा लगता है कि कि धमाका जान-बूझकर किया गया है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है.
ये घटना ऐसे समय हुई है जब जर्मनी में बीते हफ्ते हुई हिंसक घटनाओं के बाद तनाव बना हुआ है और कुछ दिन पहले ही जर्मनी के म्यूनिख शहर में हमला हुआ था।