नई दिल्ली, 10 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने जोए रुट के शतक (124) की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 311/4 रन बना लिए थे।
2. भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन कैच छोड़ना भारतीय टीम को भारी पड़ा, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान कुक और हसीब का भारतीय टीम ने कैच छोड़ा था।
3. श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी 258/9 रन बनाकर घोषित की, जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 491 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 180/7 रन बना लिए थे।
4. दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन पीटरसन ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, 2002 में भारत के खिलाफ पदार्पण करने वाले रोबिन ने 15 टेस्ट, 79 एकदिवसीय और 21 टी-20 मैच खेले है।
5. प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दूसरे सत्र के लिए कल हुई नीलामी में रियो ओलिंपिक में स्वर्ण जीतने वाले कैरोलिना मरीन को हैदराबाद हंटर्स ने 61.50 लाख में ख़रीदा, वहीँ भारतीय शटलर पीवी सिंधु को चेन्ने स्मेशर्स ने 39 लाख और साइना नेहवाल को अवध वारियर्स ने 33 लाख में ख़रीदा।
6. इंडियन सुपरलीग में कल खेले गए मुक़ाबले में दिल्ली डायनामोस ने चेन्नेइन एफसी को 4-1 से हराया।