नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की शानदार जीत के बाद भाजपा छोड़ टीएमसी में एक बार फिर से वापसी करने वाले मुकुल रॉय को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि मुकुल रॉय आया राम गया राम हैं।
दिलीप घोष ने कहा कि जिन लोगों को टीएमसी के कट मनी की संस्कृति की आदत हो उनके लिए भाजपा में रुक पाना मुश्किल है। यह जरूरी नहीं है कि जो भी भाजपा में आए वह भाजपा के साथ बना रहे क्योंकि भाजपा में बने रहने के लिए तपस्या की जरूरत होती है। भाजपा में बने रहना थोड़ा मुश्किल है खासकर कि उन लोगों के लिए जो टीएमसी से आते हैं जहां पर कट मनी की संस्कृति है। उन्होंने आगे कहा कि वह अनुभवी नेता हैं, उन्होंने जो भी किया है सोच समझकर और रणनीति के तहत किया होगा। उनके जाने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हजारो लोग पार्टी में आ रहे हैं, अगर कुछ लोग चले जाते हैं तो इसमे कोई दिक्कत नहीं है, वो जा सकते हैं। यह उनकी व्यक्तिगत समस्या है पार्टी की नहीं।