नई दिल्ली 06 जून(वीएनआई) स्वस्थ एवं खूबसूरत त्वचा की चाहत सबको होती है और ज्यादातर लोग बिना मेकअप के ही खिली-खिली त्वचा की कामना करते है पर ऐसे बहुत कम लोग ही होगे जिनकी त्वचा बिना मेकअप के ही खिली-खिली दिखती हो। लेकिन कुछ साधारण घरेलु नुस्खों द्वारा आप एक सुन्दर,साफ़-सुथरी और स्वस्थ त्वचा पा सकते हैं।एक चम्मच शहद में कुछ बूँदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।
एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूँद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बरकरार रहती है।
पके लाल टमाटर को मैश कर इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा मुलायम होती है।