नई दिल्ली,१९ नवंबर (वी एन आई)कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज छह राज्य व एक केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा की चार व विधानसभा की 10 सीटों के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का एलान किये जाने के बाद यह पहला उपचुनाव है, जिसे भारतीय जनता पार्टी के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. तय है कि इस चुनाव परिणाम में भाजपा की जीत और हार को नोटबंदी के उनके फैसले पर लोगों की सहमति व असहमति के रूप में देखा जायेगा यानि इसे इस अहम मसले पर जन मत संग्रह माना जा रहा है.
मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा त्रिपुरा में आज लगभग ९० प्रतिशत ्के रिकार्ड मतदान की खबर है जबकि अन्य राज्यो से मतदान पूरा होने के बाद धीरे धीरे ऑकडे आरहे हैवोटिंग का सामान्य समय सुबह के सात बजे से शाम के तीन बजे तक था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का एलान किये जाने के बाद यह पहला उपचुनाव है, जिसे भारतीय जनता पार्टी के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. तय है कि इस चुनाव परिणाम में भाजपा की जीत और हार को नोटबंदी के उनके फैसले पर लोगों की सहमति व असहमति के रूप में देखा जायेगा यानि इसे इस अहम मसले पर जन मत संग्रह माना जा रहा है. दोपहर तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में 59.75% और पांडिचेरी में 75.97% मतदान हुआ।
हालांकि दक्षिणी राज्यों व पश्चिम बंगाल में अधिक सीटें हैं, जहां परंपरागत रूप से भाजपा का जनाधार नहीं है.उपचुनाव वाली चार लोकसभा सीट है पश्चिम बंगाल का कूच बिहार व तमलुक, मध्यप्रदेश का शहडोल, असम में लखीमपुर लोकसभा सीट
10 विधानसभा सीट : पश्चिम बंगाल का मोंटेश्वर, मध्यप्रदेश का नेपानगर, तमिलनाडु में तंजावुर, अर्वाकुरुचि ओर तिरुप्पराकुंद्रम विधानसभा सीट, अरुणाचल प्रदेश में दूरस्थ अंजा जिले की हायुलियांग विधानसभा सीट, त्रिपुरा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बरजाला और खोवाई विधानसभा सीट, पुड्डुचेरी का नेल्लीथोपे विधानसभा सीट, असम का बैथालांगसो.पचुनाव: त्रिपुरा में ाज लगभग ९० प्रतिशत मतदान की खबर है.वी एन आई