रोहतक, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) सतलोक आश्रम में हुई हिंसा के दौरान एक महिला की हत्या के मामले में हिसार कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए रामपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
हिसार कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी करते होते लगभग 4 साल बाद 11 अक्टूबर को रामपाल को दोषी करार दिया था। वही इससे पहले 16 अक्टूबर को 5 हत्याओं के केस में रामपाल को हिसार की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। गौरतलब है केस नंबर 430 यूपी के ललितपुर के रहने वाले सुरेश की शिकायत पर दर्ज हुआ था। इस केस में रामपाल पर आरोप था कि वो 8 नवंबर 2014 को सतलोक आश्रम में वो अपनी पत्नी और दादी के साथ आया था। लेकिन जब 11 नवंबर को सभी घर वापस जाने लगे तो रामपाल के कहने पर उसके समर्थकों और कमांडो ने रोक लिया और आश्रम में ही बंधक बना लिया।
No comments found. Be a first comment here!