नई दिल्ली, 27 अप्रैल, (वीएनआई) मणिपुर में लगातार हिंसा दौर अभी भी जारी है, आज तड़के नारानसेना इलाके में घात लगाकर कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमला किया। जिसमे दो जवानों की जान चली गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर के नारानसेना इलाके में आधी रात से लेकर 2:15 बजे तक कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक बटालियन पर हमला किया। वहीं मणिपुर पुलिस के अनुसार ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले उपद्रवियों ने मणिपुर के तीन जिलों कांगपोकपी, उखरूल और इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिले में एक-दूसरे पर फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में कुकी समुदाय के लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इसके बाद थौबल जिले के हेइरोक और तेंगनौपाल के बीच हुई क्रॉस फायरिंग के बाद भी इम्फाल पूर्वी जिले के मोइरंगपुरेल में फिर से हिंसा भड़क उठी थी।
No comments found. Be a first comment here!