तोक्यो, 22 जनवरी ( अनुपमा जैन /वीएनआई ) ईरान द्वारा परमाणु समझौते के सफल पालन करने के बाद दुनिया की बड़ी ताकतों सहित विश्व समुदाय द्वारा ईरान द्वारा परमाणु समझौते के सफल पालन करने के बाद,उसके खिलाफ पिछले दशको से जारी आर्थिक प्रतिबंध हटाये जाने के क्रम में जापान ने भी आज ईरान पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की . इस कदम से जापानी कंपनियां ईरान के तेल व गैस उद्योग में निवेश कर सकेंगी. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहिदे सुगा ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ईरान को निर्यात में जापानी निवेश और तेल व गैस से जुडे कारोबार में निवेश पर प्रतिबंधों को निरस्त करेगी.
उन्होंने कहा, ‘हम ईरानी परमाणु मुद्दे पर अंतिम समझौते का सतत क्रियान्वयन को समर्थन जारी रखेंगे क्योंकि यह परमाणु अप्रसार को लागू करने एवं पश्चिम एशिया में स्थिरता में योगदान का एक रास्ता है. अंतर राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पिछले सप्ताह यह घोषित किया था कि ईरान ने परमाणु समझौते के तहत अपनी सभी प्रतिबद्धताएं पूरी की हैं जिससे उस पर पश्चिम के देशों द्वारा लगाये गये प्रतिबंध हटाये जाते हैं.वी एन आई .