भोपाल, 22 अगस्त (वीएनआई)| सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तीन तलाक को 'असंवैधानिक' करार दिए जाने और केंद्र सरकार को छह माह के भीतर इस संबंध में कानून बनाने के आदेश का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, हम सर्वोच्च न्यायालय के तीन तलाक पर दिए गए आदेश का स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इस संबंध में जल्द से जल्द कानून पारित किया जाए। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, तीन तलाक जैसी प्रथाएं हमारी बहनों, बेटियों के लिए मानसिक व सामाजिक प्रताड़ना के समान हैं एवं आधुनिक भारतीय समाज के विकास में भी बाधक हैं।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन मतों से तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराते हुए केंद्र सरकार को छह माह के भीतरर इस संबंध में कानून बनाने का आदेश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!